सागर-मेले की गजब दीवानगी,रोजाना हजारों लोग पहुंच रहे,जानिए क्या है खास || SAGAR TV NEWS ||

 

कभी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जाना जाने वाला मेला अब शहरों में भी अपनी पहचान बनाता जा रहा है, भरपूर मनोरंजन से युक्त इस तरह के मेले ना केवल दिन पर दिन सिमटती जा रही संस्कृतियों को जीवंत कर रहे हैं बल्कि नई पीढ़ियों को भी इससे जोड़ रहे हैं, और उन्हें भी यह पता चल रहा है कि किस तरह से उनके माता-पिता दादा दादी मेलो की जो चर्चा करते वह वाकई में होते कैसे हैं ? साथ ही वर्तमान पीढ़ी को उनके बचपन के दिन याद दिला रहे हैं पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं.

 

 

 

 

 

 


सागर में इन दिनों संजय ड्राइवर रोड पर महलवार देवी मंदिर के पास केएसआर ग्रुप के द्वारा अतुल्य भास्कर मेला लगाया गया है जिसमें जिसमें बुंदेलखंड मध्य प्रदेश सहित 6 प्रदेश की संस्कृतियों को समाहित किया गया है इसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला चकरी नाउ ट्रेन मिकी माउस रिमोट गाड़ी जैसी तमाम चीजें हैं तो वहीं महिलाओं के लिए घर संसार जिसमें 10 रुपए से लेकर ₹70 में गृहस्ती का हर सामान उपलब्ध है तो वही श्रंगार के लिए भी बेहद ही किफायती दामों में सामग्री में ले रही है जिनसे महिलाएं सबसे ज्यादा आकर्षित हो रही और खरीदारी करके ले जा रहे हैं खाने पीने के लिए पिज्जा, बर्गर, इडली डोसा से लेकर हर तरह की साउथ इंडियन डिश मुंबई भेल पुरी मटका कुल्फी आइसक्रीम फायर पान लोगों के लिए वाह कहने पर मजबूर कर रहे हैं , युवतियों के लिए भी तमाम तरह के फैंसी आइटम है हर वर्ग के लिए

 

 

 

 

 

 

 

 

यहां पर कुछ ना कुछ विशेष है, वही सहारनपुर की विशेष लकड़ी से बने फर्नीचर उपलब्ध है यह लकड़ी ऐसी होती है कि इसमें कभी कीड़े नहीं लगते हैं यह मेला कुछ ही दिनों के लिए शेष रह गया है इसलिए और भी ज्यादा भीड़ यहां पर पहुंच रही है और लोग आनंद उठाने के लिए रोजाना पहुंच रहे हैं खास बात यह है कि इस मेला में एंट्री लेने के लिए कोई भी फीस नहीं वसूली जा रही है यह पूरी तरह से निशुल्क है.

 

 

 

 

 

 

 

 

मेला घूमने आने वालों ने भी जमकर तारीफ की दमोह से आई जोया बताती हैं की वह मेला घूमने के लिए खास तौर पर सागर आई है उनका पूरा परिवार साथ में है मेले को भूमकर भरपूर आनंद लिया है.


By - SAGAR TV NEWS
10-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.