सड़क न बनने से क्षेत्रवासियों का आक्रोश फूटा, किया चक्काजाम

 


लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी जब सीसी सडक नहीं बनी तो लोगों का गुस्सा फूट पडा और इन लोगों ने चक्काजाम कर दिया और अपनी जमकर नाराजगी दिखाई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने इन लोगों को किसी तरह समझाया और इसके बाद ही इनका गुस्सा ठंडा हुआ। मामला सागर जिले के राहतगढ क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि विदिशा तिराहे से लेकर बस स्टैंड राहतगढ़ तक सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका। इस वजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। यहां तक धूल के गुबार से दुकानदार और रहवासियों को जीना तक दूभर हो जाता है। जब काम की धीमी गति देखकर तो वार्ड नंबर 14 और 3 के रहवासियों के सब्र का बांध टूट गया। अपनी भडास निकालने के लिए इन लोगों ने चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। लोगों का कहना है कि इस कच्ची रोड से सवारी बसें काफी तेज गति से गुजरती है, जिससे गिट्टी उचटकर यहाँ वहाँ लग जाती है, यहां तक कि बाइक सवार फिसलकर घायल हो जाते है। लेकिन इसक बाद भी सडक नहीं बनाई जा रही है। वही, जब इस बात की जानकारी तहसीलदार वैभव बैरागी को लगी तो तत्काल मौके पर पहुंचे और इनकी समस्याएं सुनकर इनको षांत किया और समस्याएं दूर का आष्वासन दिया।

 

 

 


By - sagar tv news
12-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.