जलसंकट से परेशान महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कार्यालय में फोड़े मटके

 

टीकमगढ जिले के नगर परिषद बड़ागांव धसान में जल संकट से जूझ रही महिलाओं ने खाली मटके रखकर प्रदर्शन किया और सिर पर खाली मटके रखकर नगर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यालय पहुंचकर मटके फोड़े और अपना आक्रोष दिखाया। दरअसल, नगर परिषद बड़ागांव में बीते कई दिनों से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि नगर में 15 वार्ड हैं। ज्यादातर वार्डों में नियमित रूप से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। गर्मियों के मौसम में हर साल लोगों को पानी की समस्या से परेशान होना पड़ता है। वार्ड नंबर 7, 8, 11, 12 और 15 के लोग ज्यादा परेशान हैं। इसके चलते वार्ड नंबर 5 की महिलाएं सिर पर खाली घड़े रखकर नगर की सड़कों पर उतरी और नगर पालिका सीएमओ सहित कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि 2 से 3 दिनों में पानी की सप्लाई की जा रही है। केवल 15 से 20 मिनट नलों में पानी आता है। पानी के लिए कई वार्डों में लोगों को हैंडपंप और कुओं का सहारा लेना पड़ रहा है। जब नाराज महिलाओं ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर खाली मटके फोड़े। तो कार्यालय में हड़कंप मच गया। वही, इस मामले में नगर परिषद सीएमओ राजेश अवस्थी ने बताया कि वार्ड नंबर 5 में कुछ लोग बस्ती से अलग रहने लगे हैं। इन लोगों को पानी की समस्या हो रही है। समस्या के समाधान के लिए दो पानी की टंकियां रखवाने के निर्देश दिए हैं। ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।


By - sagar tv news
03-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.