सागर-महिलाओं की मेहनत लाई रंग आखिरकार वार्ड से बाहर हुई शराब दुकान

महिला की जिद कामयाब
वार्ड से हटी शराब दुकान

सागर-महिलाओं की मेहनत लाई रंग आखिरकार वार्ड से बाहर हुई शराब दुकान

शराब दुकान का विरोध कर रही महिलाओं को आखिरकार राहत मिल गयी हे और उनकी मेहनत या कहे जिद कामयाब साबित हुई और प्रषासनिक अधिकारियों ने शराब दुकान वार्ड से बाहर करवा दी, लेकिन अधिकारियों ने यह कार्रवाई तब की, जब धरने मेंशामिल एक महिला की अचानक तबियत खराब हो गई थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया था। मामला सागर जिले के राहतगढ का है। बता दे की कि यह शराब दुकान राहतगढ़ नगर के वार्ड नम्बर एक के पुराने गल्ला बाजार में खुली थी। जिसको हटाने के लिये महिलाएं तीसरी बार धरने पर बैठी थी, लेकिन इस बार महिलाओं में प्रषासन के खिलाफ इस कदर गुस्सा भरा था कि उन्होंने साफ कह दिया था यदि दुकान नहीं हटी तो वे आत्मदाह कर लेगी और चुनाव का वहिष्कार करेगी। इसी दौरान प्रदर्शन में शामिल महिला राजकुमारी रैदास का बीपी अचानक बढ गया था और वह बेहोश हो गई थी। खबर मिलते ही मौके पर एसडीएम तहसीलदार आबकारी विभाग से एसआई मंजूषा सोनी, थाना प्रभारी रामू प्रजापति पहुंचे और शराब ठेकेदार के बीच मशवरा हुआ और इसके बाद शराब दुकान का माल वहां से उठवा लिया है। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने ही सुबह से ही शराब दुकान के सामने धरना षुरू कर दिया था और भजन कीर्तन करते हुए मुख्यमंत्री को संदेश दे रही थी कि तुम्हारे शासन में लाडली बहना बहुत दुखी है। इस दौरान महिलाओं ने बस स्टैंड रोड पर चक्काजाम भी किया था लेकिन अब शराब दुकान हटने से महिलाएं खुश है और उनकी मांग आखिरकार पूरी हो गई


By - sagar tv news
13-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.