भाई की वजह से सुर्खियों में आए फिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री Superfast_21_02_2023

 

 

 


बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर FIR:शादी में कट्‌टे से हवाई फायर किए; मारपीट भी की थी, डरकर लौट गई थी बारात पुलिस ने एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पं. प्रदीप मिश्रा के सीहोर कुबेरेश्वर धाम में 2 और मौतें:तबीयत बिगड़ने से महिला, हार्ट अटैक से पुलिसकर्मी की जान गई; 5 दिन में 5 मौतें

हवा से नमी गायब, MP में गर्मी ने दिखाए तेवर:सबसे ज्यादा गर्म राजगढ़, सिवनी और धार; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान

सागर। गर्ल्स एक्सीलेंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील श्रीवास्तव को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक सागर संभाग का प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने जारी किया।

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी द्वारा भगवानगंज, मोतीनगर, तुलसी नगर वार्ड में निर्मित किए जा रहे हैं मुख्य नाले के घटिया निर्माण संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर आयुक्त नगर निगम चंद्रशेखर शुक्ला, एमआईसी सदस्य नरेश यादव एवं शैलेश केशरवानी के साथ निरीक्षण किया ।

सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम बैठक तिली वार्ड स्थित जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमे जिला कांग्रेस के प्रभारी अवनीश भार्गव के मुख्य आतिथ्य में एवं सह प्रभारी वीरेन्द्र दवे, अजय दात्रे, राजेंद्र नाहटा, विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए

छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जन्म जयंती पर सागर की छत्रपति शिवाजी अस्पताल मे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे विभिन्न संगठनों के कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए, कार्यक्रम संयोजक भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अर्पित पाण्डेय ने अपने वक्तव्य मे कहा कि शिवाजी महाराज जी का जीवन हमेशा से ही प्रेरणा दायक रहा

श्री राम चल समारोह समिति शनिचरी के सदस्यो द्वारा नगर मे महाशिवरात्रि पर निकाली जा रही शिव बारातो का भव्य स्वागत तीन बत्ती पर किया गया, जिसमें समिति के बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे,समिति के सदस्यों में अर्पित पांडे अभिषेक रजक राहुल वैद्य राहुल नामदेव गोलू श्रीवास्तव संदीप साहू अमित साहू बालाजी राहुल चौधरी राहुल रजक चंद्रभान लोधी नीरज चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सागर की डॉ हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी घोषित विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुश्री अनुश्री अवस्थी और रत्नेश कुर्मी बने विवि मंत्री

बटियागढ़ । अखिल विश्व विद्यार्थी परिसद इकाई के द्वारा शासकीय महाविद्यालय से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्गो से होते हुए नया बाजार बस स्टफ तिराहे गेस्ट हाऊस से मां बिंध्यबसिनी मंदिर पहुंची और वही पर विशाल तिरंगा यात्रा का मां भारती की आरती के साथ समापन किया गया,बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की रही उपस्थिति।


By - SAGAR TV NEWS
21-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.