सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर चले चाक़ू,1 युवक बच नहीं सका,5 पहुंचे अस्पताल

सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर चले चाक़ू, 1 युवक बच नहीं सका, 5 पहुंचे अस्पताल #Superfast_08_02_2023

कमेंट को लेकर चाकूबाजी में एक की मौत पांच घायल

 

रतलाम के शिवगढ़ में सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई और पांच युवक घायल हो गए। घटना बीती रात की है

खंडवा में फूफा व भतीजे का मर्डर:जंगल के मंदिर गए तो घात लगाए बदमाशों ने आंखे फोड़ी, खून से सनी लाशें रास्ते पर फेंकी

NHM की संविदा स्टॉफ नर्स परीक्षा का पेपर लीक:UP की गैंग के 6 संदिग्ध हिरासत में, एग्जाम निरस्त; भोपाल में कैंडिडेट्स का प्रदर्शन

मृत अधिकारी-कर्मचारियों की बेटियों को भी मिल सकेगी अनुकंपा नियुक्ति:शिवराज कैबिनेट में हुआ फैसला, बैगा-भारिया-सहरिया के लिए शुरु होगी CM दुधारू गाय प्रदाय योजना

सागर में प्रदेश संयोजक रेशु चौधरी ने नरयावली विधानसभा के पगारा,नरयावली, ज़रूआखेडा,सेमरा,बरारू , में घर घर जाकर आगामी 8 फरवरी को कजलीवन मैदान में होने वाले संत रविदास महाकुंभ में आमंत्रण पत्र देकर महाकुंभ में आने का आग्रह किया साथ ही महिलाओ ने खुशी से जयंती की बधाईयां एक दूसरे को दी और आलता(माहवर) आलता लगाया ।

खुरई न्यायालय ने एक सड़क दुर्घटना मामले में पीड़ित को क्षतिपूर्ति का आदेश दिया लेकिन पीड़ित को ज्यादा लाभ लेने के चक्कर में फटकार भी लगाई। पीड़ित ने न्यायालय में घटना से पहले के पुराने बिल भी लगाये थे।

ग्राम भाट खमरिया में सरपंच श्री पंचम सिंह श्री नोनी लाल राय सहायक सचिव महेश अहिरवार एवं समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई

खुरई के दो शासकीय स्कूलों में मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर ब्लड ग्रुप जांच परीक्षण शिविर हुआ आयोजित। 981 विद्यार्थियों का हुआ ब्लड ग्रुप परीक्षण

खुरई के संतकवर दास वार्ड स्थित सिंधी गुरुद्वारे में सुखमनी साहिब का पाठ एवं भजन कीर्तन का हुआ आयोजन।

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने मध्य प्रदेश में कर्मचारी हित के मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए अतिशेष जैसी अन्याय पूर्ण एवं विसंगतियों से भरी हुई कार्यवाही को तत्काल निरस्त करने की मांग की और इस संबंध में माननीय श्री मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय प्रतिनिधि को सौंपा।

सागर।संत रविदास महाकुंभ के तहत सागर पधार रहे मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के आगमन की तैयारियों को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने विट्ठल नगर,गुरु गोविंद,चंद्र शेखर एवं वल्लभ नगर वार्ड में पहुंचकर तैयारी बैठक ली और लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की

मध्य प्रदेश शासन वन विभाग, द्वारा 26वी वृतस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सागर वन वृत्त द्वारा अब्दुलगनी खान स्टेडियम में हुआ जहां वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने बड़ चढ़ कर खेलों में हिस्सा लिया, विजेताओं को मैडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक अनिल कुमार सिंह रहे!!कार्यक्रम में दक्षिण वन मंडल सागर, उत्तर वन मंडल सागर, वन मंडल दमोह, वन मंडल नौरादेही के अधिकारी कर्मचारी शमिल हुए

राहतगढ़ सागरस्लग 4 गौ तस्कर गिरफ्तार एंकर सागर जिले की राहतगढ़ थाना पुलिस ने गो तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया,,और एक पिकअप वाहन और एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है,,मामला बरखेड़ा गांव का

आज mp के सागर पहुंचे मुख्यमंत्री:शिवराज सिंह चौहान ​​​​​​​कजलीवन मैदान में आयोजित संत रविदास महाकुंभ में हुए शामिल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से खुरई सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन हुई शुरू, पहले दिन 12 गर्भवती महिलाओं को मिला लाभ।

जैसीनगर के मंगल भवन में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया दिव्यांग शिविर में सागर से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पहुंची जहां जैसीनगर सहित ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने पहुंचकर अपना चेकअप कराया

ब्लड कैंसर से जूझ रहे पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने बेटे ने अस्पताल में बुलवाया मौलवी, अस्पताल प्रबंधन ने दी अनुमति मुलताई/ के निजी अस्पताल में 80 वर्षीय वृद्ध के सामने मौलवी की उपस्थिति में निकाह हुआ जिसमें परिजन सहित अस्पताल स्टाफ शामिल हुआ।

सागर जिले में एक अज्ञात युवक की डेडबॉडी बुरी तरह से क्षत विक्षत अवस्था में ट्रेन की पटरीयों पर पड़ा मिला, जानकारी लगते ही मौके पर जरूवाखेड़ा पुलिस पहुंची, जिसकी छानबीन के दौरान युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी जिसका पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया

सागर जिले के जैसीनगर के सीएम राइज विद्यालय मेंछोटे छोटे बच्चों ने वैज्ञानिक मॉडल मनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा, मुख्य अतिथि बनकर पहुँचे पत्रकारों ने किया बच्चों को प्रोत्साहित

दमोह जिले के पथरिया-में अमन चैन की दुआ में शामिल हुए हज़ारों तब्लीगी इज्तिमा का किया गया आयोजन इज्तिमा स्थल तक वाॅलेंटियर्स व्यवस्थाएं संभालते नजर आए। इज्तिमा स्थल जामा मस्जिद पर पिछले 3 दिन से  होते-होते हज़ारों की संख्या में धर्मावलंबियों के पहुंचने का सिलसिला जारी था। दमोह एवं सागर जिले की जमात ने भी की शिरकत

दमोह जिले के पथरिया शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल में करीब 450 बच्चों के लिए नहीं है सड़क मार्ग 3 किलोमीटर की क्षतिग्रस्त सड़क में एक 1 फीट के गड्ढे,स्कूली बच्चे गिरकर हो रहा है चोटिल जल संकट से भी जूझ रहा स्कूल परिसर 2 ट्यूबवेल उगल रहे हवा

एक साइकिल यात्री नशामुक्त एवं पर्यावरण का संदेश लेकर साइकिल से भारत भ्रमण यात्रा के लिए निकला सागर जिले के राहतगढ़ पहूँचा,, जिसका जगह जगह पर स्थानीय लोगो ने जोरदार स्वागत किया,,

प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले के राहतगढ़ पहुँचे,, जहाँ पर उन्होंने विकास यात्रा का शुभारंभ किया और वार्ड नंबर एक मे आयोजित संत रविदास जयंती कार्येक्रम में शिरकत की,,इस दौरन उन्होंने मंच पर मौजूद साधु संतों का सम्मान किया

सागर जिले के विश्राम गृह परिसर गढ़ाकोटा में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुआ इस अवसर मुख्य अतिथि अरूण कुमार सिंह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा परिसर में न्यायाधीशों के भवन का भूमिपूजन किया साथ ही बृक्षारोपण किया गया।

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा सागर के कटरा बाजार में भारत माता की आरती संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ स्वयंसेवक अरविंद हार्डेकर जी , विश्व हिंदू परिषद जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार, राम कुर्मी ,जय मिश्रा ,आकाश सिंह राजपूत ,रिशांक तिवारी,सहित अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे


By - sagar tv news
08-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.