सागर-युवक के वीडियो मामले में पुलिसकर्मी सस्पेंड, ASP करेंगी जाँच

मौत के बाद वीडियो वायरल
दो पुलिस वाले सस्पेंड किए

 

सागर-युवक के वीडियो मामले में पुलिसकर्मी सस्पेंड, ASP करेंगी जाँच


सागर के नरेंद्र प्रजापति मामले में देवरी थाने के दो आरक्षकों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है इस मामले की जांच एडिशनल एसपी ज्योति सिंह के लिए सौंपी गई है, वहीं डीआईजी तरुण नायक ने मजिस्ट्रियल जांच के लिए पत्र लिखा है बता दें कि 31 जनवरी को देवरी में रहने वाले नरेंद्र उर्फ कल्लू प्रजापति ने हाईवे किनारे लगे पेड़ पर अपनी जान दे दी थी, घटना के करीब 5 दिन बाद उसके वीडियो सामने आए थे जिसमें उसने पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया था प्रजापति समाज ने एकजुट होकर इनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी और शिकायत में कुछ नाम भी चिन्हित कर दिए थे, जिसके बाद एसपी तरुण नायक ने निशीद मिश्रा और रोशन टेकाम पर यह कार्रवाई की है युवक ने इन्हीं आरक्षकों के बारे में अपने परिवार वालों को बताया था कि यह दोनों पकड़कर थाने ले गए थे और फिर उसे धमकाया गया था कि तुम चोरियां कर रहे हो तो मैं जेल भिजवा कर ही छोड़ेंगे उसे 8 घंटे तक थाने में रखने का आरोप है युवक ने इसे अपनी बेज्जती समझी और आत्मग्लानि के कारण उसने यह कदम उठा लिया था

 


By - sagar tv news
07-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.