सागर-Train में लूट का आदतन आरोपी गिरफ्तार डेढ़ लाख का माल बरामद

 

सागर-Train में लूट का आदतन आरोपी गिरफ्तार डेढ़ लाख का माल बरामद

सागर-ट्रेन में चोरी और लूट
का आदतन आरोपी गिरफ्तार

सागर के बीना रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से डेढ़ लाख रुपए का माल बरामद किया है। बताया गया की फरियादी मानसी मनसानी निवासी भोपाल जो बीते 16 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ एक्सप्रेस के कोच वी- 01 में डबरा स्टेशन से रानी कमलापति की यात्रा कर रही थी। जिनका एक लेडीज पर्स जिसके अन्दर 25 हजार रूपए नगद, दो सोने की चूडिया 10 ग्राम एक सोने की अंगूठी, आधार कार्ड, पेन कार्ड स्वेटर रखे हुये थे। जो बीना आउटर पर एक अज्ञात बदमाश लेडीज पर्स छीनकर चलती ट्रेन से कूद गया। इसके बाद महिला ने जीआरपी में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पूर्व शातिर आदतन आरोपी आमिर खान निवासी इंदिरा कॉलोनी नई बस्ती बीना को गिरफ्तार किया। जिससे लूट का माल सोने की 2 चूड़ियां समेत अन्य मामलो में चोरी की गई 4 सोने की चूड़ी एक सोने की अंगूठी और नगदी 47 हजार रुपए के अलावा करीब डेढ़ लाख रुपए का माल जप्त किया।
जीआरपी थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया की ट्रेन में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर विशेष टीम का गठन कर लूट के करीब 50 पूर्व बदमाशो के घर पर दबिश दी गई। विशेष मुखबिर लगाए गए साथ ही रेलवे स्टेशन झांसी, ललितपुर, बीना और शहर बीना में लगे मुख्य स्थानों के सीसीटीव्ही फुटेजो की जांच की। तकनीकी संशाधनो का उपयोग कर आदतन आरोपी आमिर को गिरफ्तार किया। जिससे अन्य मामलो में पूछताछ की जा रही है। जिससे और भी खुलासे होने की उम्मीद है।--------


By - Yogendra Singh Gaur Sagar TV News from Khurai.
01-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.