11000 फीट ऊंचाई में सुमदो बॉर्डर, ITBP जवानों के साथ फहराया तिरंगा

Stvn Imformation Deskहिमाचल में लाहौल-स्पीति से सटे चाइना-तिब्बत बॉर्डर पर 11000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ से ढंकी चोटियों के बीच मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये ए-वतन गीत सुनकर किसी का भी सीना गर्व से चौड़ा हो जायेगा। खासकर तब जब पता चले कि यह गीत गाने वाला कोई सिंगर या फौजी नहीं बल्कि स्थानीय महिलाएं हैं। कुछ ऐसा ही नज़ारा 26 जनवरी के मौके पर चीन से लगे सुमदो बॉर्डर पर देखने को मिला।
बता दे की गणतंत्र दिवस के मौके पर चाइना बॉर्डर से लगी इस पोस्ट पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) जवानों और स्थानीय लोगों की ओर से प्रोग्राम किया गया। इसी प्रोग्राम में यहां की स्थानीय महिलाओं का देशभक्ति से भरा गाना सुनकर मानो हिमालय का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया हो। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिमाचल में चीन अधिकृत तिब्बत सीमा से महज 15 किमी दूर सुमदो बॉर्डर पर ITBP जवानों ने तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया। इसमें किनोर के सीमान्त गांव शलखर की महिला मंडल भी शामिल हुई। महिलाओं ने ए-वतन देशभक्ति गीत गाकर माहौल को जोश से भर दिया था। इस इलाके में पारा शून्य से करीब 15 डिग्री नीचे चल रहा है। इसके बावजूद सेना और स्थानीय लोगों की देशभक्ति और जुनून में कोई कमी नही है । देशभक्ति गीतों के अलावा महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इससे पहले ITBP जवानों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। सुमदो बॉर्डर से चीन अधिकृत तिब्बत की सीमाओं से लगती पहाड़ की चोटियां साफ दिखती है।


By - sagartvnews
27-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.