मंत्री के क्षेत्र में गरीब परिवार एक साल से इंसाफ के लिए भटक रहा दर-दर

 

सागर जिले की सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ से एक मामला सामने आया जहां एक परिवार साल भर से परेशानियां झेल रहा है। लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। मामला गाजीखेड़ा से सामने आया है। बताया गया की 2 नवंबर 2019 को परिवार के मुखिया धनीराम यादव का लंबे समय से ब्लड कैंसर के चलते निधन हो गया था। परिवार ने कर्जा लेकर इनका इलाज कराया था। परिवार का आरोप है। की सम्बल योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि उन्हें नहीं मिली है। इसके लिए उन्होंने रोजगार सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक से बोला था। आरोप लगाते हुए कहा की रोजगार सहायक रमाकांत पचौरी ने सम्बल कार्ड बनवाने की बात कही इसका आवेदन भी किया लेकिन दो हजार रिश्वत की मांग की गयी। अभी तक उन्हें सहायता नहीं मिल पायी। इसके अलावा मकान भी दयनीय स्थिति में है। कृष्ण कुमार यादव का कहना है। की मंत्री से लेकर अधिकारी सभी जगह शिकायत भी की गयी। लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। उसने कहा की अगर इंसाफ नहीं मिला तो परिवार को ज़हर दे देंगे।
वहीँ रोजगार सहायक ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।....


By - Dharmedra Rajpoot (Rahatgarh MP)
13-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.