सागर के मुख्य बस स्टैंड पर 173 लोगों का हुआ निःशुल्क हेल्थ चेकअप, दवाइयां भी दी || SAGAR TV 24X7 ||

 

सागर के मुख्य बस स्टैंड पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 173 मरीज़ों का हेल्थ चेकअप किया गया। इसको लेकर डॉक्टर तल्हा साद ने जानकारी देते हुए बताया की इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 89 परिवहन वाहनों के चालक और परिचालकों के अलावा 84 सामान्य लोगों की सांस संबंधी परेशानियों, ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रोल की जांच निशुल्क की गयी। साथ ही मुफ़्त दवाई भी वितरित की गयी। इस शिविर में 6 शुगर, 9 ब्लड प्रेशर और 11 कोलेस्ट्रॉल के नये मरीज़ मिले। जिन्हें अपनी बीमारी के बारे में मालूम नहीं था। 17 साँस के नये मरीज़ कंप्यूट्रिकृत साँस की जाँच से पाये गये जिन्हें तत्काल दवाई दी गयी। मुख्य बात ये रही की इन्हें साँस की तकलीफ़ पहले से थी। लेकिन समय के अभाव में कभी वो सही जाँच नहीं करा पाए थे। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया।
बता दें की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के टी बी, चेस्ट रोग विभाग, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन और नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा मुख्य बस स्टैंड पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था।
इस शिविर में डॉ. सत्येंद्र मिश्रा, डॉ. सिरोठिया, डॉ. मनीष झा, डॉ. संजीव मुखारिया, डॉ. राजेश जैन, डॉ, राजेश पटेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं इसके अलावा आरटीओ सुनील शुक्ला, एआरटीओ सुरेंद्र सिंह गौतम समेत अन्य लोगों ने भी शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।


By - Sagar Tv News
22-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.