जब Train कोई आगे नहीं आया तब किन्नरों ने कराई महिला की डिलेवरी, तो बज उठी तालियां

जब Train कोई आगे नहीं आया तब किन्नरों ने कराई महिला की डिलेवरी, तो बज उठी तालियां

ट्रेन में दर्द से कराह रही महिला की किन्नरों ने कराई डिलेवरी

ट्रेन की बोगियों में जब किन्नरों का समूह ताली बजाते सामने आता है तो कुछ यात्री छींटे कसने लगते हैं लेकिन बीते दिन जनशताब्दी एक्सप्रेस में किन्नरों ने एक ऐसा काम किया कि यात्री ताली बजाने लगे। ट्रेन में लेबर पेन से कराह रही महिला की मदद के लिए किन्नरों की टोली आगे आई। मामला बिहार का है। जिसका वीडियो वायरल चर्चा का विसय बना है।


दरअसल, हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक गर्भवती महिला यात्रा कर रही थी और अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। लेकिन महिला यात्रियों से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिलता देख ट्रेन में ताली बजाकर पैसा मांग रहे किन्नरों ने सहारा दिया. उसे बाथरूम में ले जाकर प्रसव कराया. इतना ही नहीं किन्नरों ने गर्भवती महिला को रुपये देने की भी प्रयास किया. हालांकि बच्चे के परिवार ने पैसे नहीं लिए. किन्नरों ने नवजात को डॉक्टर बनने की दुआएं भी दे डाली. कई लोगों ने किन्नरों की इस मिसाल को वीडियो में कैद कर वायरल कर दिया. हालांकि, बच्चे को जन्म देने वाली महिला यात्री की पहचान नहीं हो पाई. बताया जाता है कि वह हावड़ा से लखीसराय जा रही थी. वह शेखपुरा जिले की रहने वाली बताई गई. मदद पहुंचाने वाले किन्नरों ने वीडियो में खुद को झाझा के किन्नर सरदार सुमन नायक का शिष्य बताया है।


By - sagar tv news
19-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.