सागर-बिजली बिल वसूलने गए लाइन मैन की पिटाई, वाहन में भी तोड़फोड़


सागर-बिजली बिल वसूलने गए लाइन मैन की पिटाई, वाहन में भी तोड़फोड़

सागर-बिजली बिल की वसूली करने गए लाइन मैन की पिटाई

सागर के राहतगढ़ थाना इलाके में चेकिंग और बिजली बिल वसूली करने गए बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उस समय मुसीबत में पड़ गए। जब उन्हें स्थानीय लोगों ने घेर लिया। साथ ही लाइन मैन रामस्वरूप साहू के साथ में मारपीट तक कर दी। जिससे उसे कई जगह पर चोटें आई हैं। इसके अलावा स्टाफ के साथ भी मारपीट की गयी है। बताया जा रहा है की ये पूरी घटना सीहोरा वितरण केंद्र के मैनवारा कला गांव से सामने आई है। जहां वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कनिष्ठ अभियंता एपी सिंह जो सीहोरा में पदस्थ हैं। वो लाइन मैन रामस्वरूप साहू, वाहन चालक लखन वर्मा के साथ बकाया बिल वसूली करने मैनवाराकला गांव में स्थित खेत सिंह दांगी के पास बकाया बिल 87033 रु. और रगराज सिंह दांगी के बिल की बकाया राशि 24426 रु. के लिए पहुंचे। जहां रगराज सिंह लड़का हेमराज दांगी मिला जिससे उन्होंने बकाया बिल देकर बिल भरने को कहा जिसने बिल भरने से इंकार किया। जिस पर उन्होंने मोटर जप्त कर वाहन में रखी। इसके बाद खेत सिंह दांगी के खेत पर पहुंचे। जहां उसका लड़का वकील ठाकुर मिला। उसने भी बिल भरने से मना किया। जब उसकी मोटर जप्त करने को कहा तो उसने कनिष्ठ अभियंता और लाईन मैन रामस्वरूप साहू को गालियां दी। तभी वहां शिवनंदन ठाकुर अपने हाथ में लाठी और हसिया लेकर हेमराज ठाकुर आ गये। गाड़ी में रखी अपनी मोटर नीचे उतारने लगे। लाइन मैन के मना करने पर सरकारी काम में बाधा डालते हुए लाईन मैन की पिटाई कर दी। साथ ही वाहन में तोड़फोड़ की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत राहतगढ़ थाने में की है।-


By - sagar tv news
18-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.