छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने गौरीशंकर पर साधा निशाना, बोले- अधिकारियों से बदसलूकी करने की उनकी है पुरानी आदत

Stvn Politics Deskछिंदवाड़ा - छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर विसेन पर जमकर निशाना साधते हुए उन पर अधिकारियों से बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। और कहा कि 2 दिन पहले मध्यप्रदेश में इन्वेस्टर सम्मिट हुआ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के आंकड़े बताते हैं कि जितने पैसे खर्च हुए हैं इन्वेस्टर सम्मिट में मध्य प्रदेश को 0.3 % मतलब आधा परसेंट से भी कम राशि मिली है। यह पांचवा इन्वेस्टर सम्मिट था।
दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ सांसद नकुल नाथ के साथ शनिवार दोपहर को छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। यहाँ होने वाले विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे और आगामी चुनावी रणनीति के बारे में सुझाव देंगे। वही कमलनाथ ने गौरीशंकर के बारे में कहा की अधिकारियों से बदसलूकी करने की उनकी पुरानी आदत है। खासकर आदिवासी अधिकारियों के साथ। उन्होंने कहा की लोगों को यह समझना होगा कि किस तरह से भाजपा शासनकाल में उनके नेता अधिकारियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। कमलनाथ ने इंदौर में हुई इन्वेस्टर्स समिट पर भी सवाल उठाया है। हुए बोले की आप पुराना अखबार खोलिए हर इन्वेस्टर सम्मिट के बाद यह ऐसी ही घोषणा करते हैं इससे कोई लाभ नहीं होने वाला। जब तक विश्वास ना बढ़े, तब तक कोई इन्वेस्टमेंट नहीं आने वाला। कमलनाथ के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।


By - sagartvnews
14-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.