सुरखी उपचुनाव में जलाशय बनेगा चुनावी मुद्दा ?

 

 

सुरखी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जहाँ भाजपा कांग्रेस जीतने के लिए चुनावी रणनीति बनाने में जुटे है। तो इसी विधानसभा के ओरैया गांव और उसके आसपास के क्षेत्रवासी अपनी समस्या को चुनावी मुद्दा बनाने की जुगत में है। जनता ने दबी जबान में ही सही लेकिन अपने इरादे साफ़ बता दिए है कि जो उनकी जलाशय की समस्या को हल कर वायेगा। उपचुनाव में उसी को साथ मिलेगा । दरअसल साल 2017-18 में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर तहसील के ओरिया में 16 करोड़ की लागत वाला जलाशय स्वीकृत हुआ था। उसका क्षेत्रफल करीब 363 एकड़ है। लेकिन अब खबर है कि इस जलाशय के क्षेत्रफल और परियोजना को छोटा कर दिया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन दिया जिसमे कहा कि कुछ लोगो की जमीन डूब में आने के कारण और राजनैतिक दवाव के चलते प्रहलाद जलाशय का कैंचमेंट एरिया से छेड़छाड़ की गई है। जो की ठीक नहीं है। प्रहलाद जलाशय का कैंचमेंट एरिया ज्यों का त्यों बनाये रखने में जो भी दल मदद करेगा। गांव वाले आगे उन्ही का साथ देंगे।

देखना दिलचस्प होगा कि होने वाले उपचुनाव में कौन सी पार्टी ग्रामीणों की इस मांग पर एतवार करके इसको पूरा करवाने के लिए जोर लगाती है । या ग्रामीणों की नाराजगी का खामियाजा पार्टियों को उठाना पडेगा।


By - Brajendra Raikwar ( Jaisinagar MP)
10-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.