सागर में पुलिस अधीक्षक,28 सेना जवान सहित 24 घंटे में 106 कोरोना मरीज मिले,6 की गई जान | STVN INDIA |

 

 

एमपी के सागर में फिर एक कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे में 106 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की गई हैं। इसके साथ ही 6 लोगो की कोरोना की वजह से मौत हुई हैं । जिसमें 5 लोग सागर के और एक दमोह के हैं । इन कोरोना पॉजिटिव में सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह पॉजिटिव पाए गए हैं । जो घर मे ही क्वारेंटाइन हुये हैं । इसके साथ महार रेजिमेंट के 28 सेना जवान संक्रमित पाए गए हैं । इसके अलावा 3 अन्य पुलिस कर्मी, बीएमसी के 2 डॉक्टर, सेंट्रल जेल के 2 कैदी भी इसकी चपेट में आये हैं । सागर में कुल कोरोना मामलों की संख्या 1410 हो गई हैं । कोरोना से मौत की संख्या 75 पर पहुंच गई तो स्वस्थ होने वाले 1010 हो गए हैं । बता दे कि बुधवार की देर रात 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। और 3 मरीजों की मौत हुई हैं । जिनमें सागर के दो तो एक दमोह के निवासी हैं। इसके अलावा मंगलवार को 51 लोगों के पॉजिटिव होने और सागर के 3 लोगो की मौत होने की पुष्टि की गई थी । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के बायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ. सुमित रावत ने बताया की कल 51 तो आज 55 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं।


By - SAGAR TV NEWS
10-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.