अहिरवार समाज ने मंत्री भूपेंद्र सिंह का किया सम्मान

 

खुरई- खुरई विधानसभा क्षेत्र सामाजिक समरसता की मिसाल बन गया है यहां अन्त्योदय के साथ सामाजिक सम्मान की दिशा में भी काम हो रहा है। अहिरवार समाज के सदस्यों और जन प्रतिनिधियों को खुरई में उनका अधिकार मिला है। ग्राम खैरा में अहिरवार समाज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज अगर कुछ चाहता है तो वह सामाजिक सम्मान चाहता है। हमने खुरई विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक समरसता बढ़ाने के साथ ही संत रविदास जी के मंदिर और प्रतिमा, तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहब की प्रतिमा और संग्रहालय स्थापित कराये हैं, ताकि नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सकें। सम्मान समारोह में समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जब से आपने मुझे चुना है, तब से लगातार कोशिश रही है कि सामाजिक समरसता हो। जबसे देश-प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, गरीबों के लिए काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से आज आपके पास पक्के मकान हैं। अकेले खुरई में अब तक ग्यारह हजार आवास बना चुके हैं। जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत आवास अहिरवार समाज के हैं। मालथौन में 6 हजार, बांदरी में 6 हजार और 4 हजार आवास बनाये हैं। जिनमें सबसे ज्यादा लाभान्वित अहिरवार समाज हुआ हैं। उन्हें स्वंय जाकर गृह प्रवेश कराया और उनके साथ बैठकर भोजन किया। जहां पर जिसने कहा, हमने संत रविदास के मंदिर, अम्बेडकर साहब की प्रतिमा स्थापित कराई है। बांदरी में जो स्टेडियम बनाया, उसका नामकरण डा. अम्बेडकर के नाम से किया जाएगा। मालथौन में पार्क में प्रतिमा लगाकर अम्बेडकर साहब के नाम से पार्क का नामकरण किया जाएगा। खुरई में संत रविदास जी के नाम से जैसा पार्क बना है, वैसा पूरे प्रदेश में नही है। महू के बाद सबसे बेहतर संग्रहालय डा. अम्बेडकर साहब का होगा।

 


By - sagartvnews
26-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.