OBC महसभा के लोगों के साथ नाबालिग तक को भेज दिया जेल, पदाधिकारियों का प्रदर्शन ! || SAGAR TV NEWS ||

 

सीएम शिवराज सिंह की सभा में काले झंडे दिखाने के बाद गिरफ्तार हुए सदस्यों की रिहाई के लिए ओबीसी महासभा के पदाधिकारी धरने पर बैठ गए। साथ ही एसडीएम कार्यालय का घेराव भी किया। यही नहीं सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी भी की। मामला एमपी के शिवपुरी का है। बीते दिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने वाले ओबीसी महासभा के 15 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। और उन्हें जेल भेज दिया था जिसके बाद ओबीसी महासभा के पदाधिकारी उनकी जमानत के कागजात तैयार कर एसडीएम कार्यालय वकीलों को लेकर पहुंचे। लेकिन एसडीएम वहां से नदारद मिले। जिससे नाराज पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया और धरने पर बैठ गए। और नारेबाजी की।
ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों का कहना है की वह लंबे समय से ओबीसी के लिए आरक्षित जगहों पर भर्ती करने और ओबीसी आरक्षण का लाभ दिलाए जाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। हर जगह इसी तरह से अपना विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। कल भी उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाए। लेकिन उनके पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद छोड़ने की बात कह कर उन्हें रात में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। जब उनमें एक युवक नाबालिग भी है उसे भी पुलिस ने जेल भेज दिया है।
वहीं एसडीएम कार्यालय के घेराव की खबर के बाद पुलिस बल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इसको लेकर एसडीएम अजय भार्गव ने जानकारी दी।-------


By - Rakesh Bhoj shivpuri
18-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.