सागर में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव,1235 मामले,64 वी जान गई || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

सागर में कोरोना कितना गंभीर हो गया इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सजते है कि पिछले 4 दिनों में 82 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। और 14 लोगों की मृत्यु हो गई है । 4 सितंबर को 4 लोग डिस्चार्ज किये है। 3 लोगो की मृत्यु हुई है । जिसमें सागर से 2 महिलाएं और एक टीकमगढ़ के व्यक्ति शामिल है । इसके अलावा बीएमसी के डॉक्टर निजी अस्पताल के डॉक्टर आर्मी के जवान सहित 20 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं । इसमे 3 लोग ढाना क्षेत्र से, 2 देवरी क्षेत्र से, 2 निजी अस्पताल से, 2 शाहगढ़ क्षेत्र से,2 गढ़ाकोटा से, मेगा सिटी से, सदर से, पटकुई से, bmc से डॉक्टर, खुरई से, बीना से ,बाघराज वार्ड से मरीज मिले है । वही सागर में अब तक 64 लोगो की मौत हो चुकी है । 935 लोग स्वस्थ हो चुके है ।


By - anuj goutam
04-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.