डेथ रेशियो कम करने रोटरी क्लब ने बीएमसी को दिए रेम्डिसिविर इंजेक्शन

 

 

सागर में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों को खुशखबरी वाली खबर है। खासकर उनके लिए जो इलाज कराने में सक्षम नहीं है। दरअसल सागर कमिश्नर जेके जैन की मुहीम रंग ला रही है। उन्होंने मिशन कोविड-19 को ख़त्म करने के लिए एक मुहिम चालू की है। जिसके बाद रोटरी क्लब से आयुषी अग्रवाल और डॉ. श्रेया ठाकुर ने इंजेक्शन कमिश्नर को दिए हैं। जो बीएमसी को उपलब्ध कराये जायेंगे। इसमें दूसरी संस्थाएं भी मदद करने आगे आयी हैं। जानकारी के मुताबिक रोटरी क्लब सागर फिनिक्स ने इनीशिएटिव लेते हुए इस मुहिम में शहर के कई संस्थानों को जोड़ा है। कुछ दिनों पहले हुई बैठक में कमिश्नर ने कहा था की सागर में डेथ रेशियो बढ़ रहा है। अगर इन गरीब मरीज़ों को रेम्डिसिविर इंजेक्शन समय पर मिल जाते हैं। तो उनका बेहतर इलाज हो सकता है। सामाजिक संस्थाओं और लोगों की मदद से उनकी जान बचाई जा सकती है। डॉक्टरों की माने तो इंजेक्शन की मदद से मरीजों को बचाया जा सकता है। इस प्रोसेस में 6 इंजेक्शन का एक कंप्लीट डोज़ मरीज को हर दूसरे दिन दिया जाता है। 1 दिन छोड़कर जब इंजेक्शन लगता है। तो वायरस लोड धीरे-धीरे कम होता जाता है। इसमें तकरीबन 25 हज़ार रुपये का खर्च आता है। सागर में लगभग 60 मरीज़ों के लिए यह व्यवस्था पूरी होने वाली है। वहीँ इसके अलावा आगे रोटरी क्लब के द्वारा पल्स ऑक्सीमीटर भी बीएमसी को दिए जायेंगे।


By - SAGAR TV NEWS
01-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.