*भोपाल से आने-जाने वाली दो ट्रेन रद्द, इन ट्रेनों के बदले रूट*

 

पश्चिम मध्य रेल कोटा मंडल के सालपुरा के सोली और छाबड़ा गुगोर स्टेशन पर काम किया जाना है। जिससे 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2022 तक प्री नान-इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है, जो रूठियाई-कोटा सेक्शन लाइन के दोहरीकरण के लिए आवश्यक है। इस कारण भोपाल से होकर जाने वाली 2 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि 6 अन्य ट्रेन भी प्रभावित रहेंगी।
यह ट्रेन रद्द रहेंगी
गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक नहीं चलेगी।
गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक नहीं चलेगी।

गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमू 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक कोटा-अटरू-कोटा स्टेशन के मध्य चलेगी और अटरू-बीना-अटरू के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी ।

इनके रूट बदले गए
गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर 2022 तक वर्तमान कोटा-रुठियाई-बीना-भोपाल मार्ग की जगह कोटा–नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल मार्ग होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 8 दिसंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्त्तमान मार्ग रूठियाई-कोटा की जगह रूठियाई-मक्सी-नागदा-कोटा मार्ग होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्त्तमान मार्ग कोटा-रूठियाई की जगह कोटा-नागदा-मक्सी-रूठियाई मार्ग होकर चलेगी।


By - sagartvnews
07-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
जिले से बाहर गए मतदाताओं को बुला रहा प्रशासन, स्टेशन पर हो रहा स्वागत, जानिए क्या है वजह?
by sagarttvnews, 20-Apr-2024
गलियों के भीतर मकान में रखा था किराने का सामान, धुंआ उठते ही मची खलबली
by sagarttvnews, 18-Apr-2024
सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
सागर-शिक्षक पिता की आखरी ख्वाहिश को बेटे ने ऐसे किया पूरा,दो लोगों को मिला नया जीवनदान sagar tv news
by sagartvnews, 16-Apr-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.