जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप 2022 का हुआ सफलता पूर्वक आयोजन

 

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का 4 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से वात्सल्य स्कूल खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, फुटबॉल तथा कुश्ती खेलों में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक, बालिका लगभग 950 खिलाड़ियों ने सहभागिता ली।
मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता जिले के समस्त 11 विकासखंडों में 23 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक किया गया जिसमें जिले के लगभग 4800 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभागिता दी तथा विकासखंड स्तर पर चयन उपरांत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जोरदार प्रदर्शन किया।
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के अतिथि श्री राजबहादुर सिंह सांसद, श्री श्याम तिवारी, एड. श्री वीनू राणा, श्री रमन दुबे, का स्वागत श्री प्रदीप अबिद्रा, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री आनंद विश्वकर्मा, अध्यक्ष जिला कुष््रती संघ सागर, एवं सभी खेलों के प्रशिक्षकों द्वारा किया गया।
श्री प्रदीप अबिद्रा, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता की संक्षिप्त जानकारी दी गई, तत्पश्चात कार्यक्रम अतिथि श्री श्याम तिवारी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने हेतु आहवान किया गया एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार श्री वीनू राणा ने कहा कि खेलों से शरीर व मन का विकास होता है इसलिए खेलों को जीवन में सामिल करें।
श्री राजबहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इतनी बड़ी ंसंख्या में खिलाड़ियों को देखकर मैं आनंद का अनुभव कर रहा हूॅ इसके लिए निष्चित ही खेल और युवा कल्याण विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी बधाई के पात्र है। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आपको प्रदेष सरकार एवं भारत सरकार खेल सुविधाऐं मुहाईया करा रही है। इसी क्रम मे खेल परिसर में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एथेटिक्स ट्रैक, हॉकी टर्फ, फुटबॉल मैदान आदि सुविधाऐं जल्द ही सभी खिलाड़ियों को मिलने वाली है। अब खिलाड़ियों को कड़ी महनत करने की बारी है ताकि खिलाड़ी अपना भविष्य बना सकें। ख्ेलों में बहुत अवसर है सभी कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करें, अंत में अतिथि ने कहा कि खिलाड़ी अपना खेलों के माध्यम से उज्जवल भविष्य बनाएें।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।


By - sagartvnews
05-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.