सागर-अभिनेता मुकेश तिवारी का देशी अंदाज में युवाओं से संवाद

 

जगीरा और बसूली भाई जैसे किरदारों से फेमस फिल्म अभिनेता सागर में अलग ही अंदाज में नजर आए। ये यहां ठेठ बुंदेलखंडी में बात करते नजर आए, उनहोने खटिया पर बैठकर संवाद किया। इस दौरान अपनी छात्र जीवन की यादों को ताजा करते हुए संस्मरण सुनाए। दरअसल सागर डॉ. हरीसिंह गौर विवि के संस्थापक और महान दानवीर डॉ. गौर की जयंती व सागर गौरव महोत्सव के तहत अभिनेता मुकेश तिवारी ने युवाओं से संवाद में शिरकत की।
विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में सागर विवि के छात्र रहे, फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी से विद्यार्थियों का सीधा संवाद कार्यक्रम रखा गया था। मंच को बुंदेली अंदाज में सजाया गया था। यहां निबार बुनी खटिया पर बैठक व्यवस्था, लकड़ी के पुरातन स्टाइल के स्टूल, बुंदेली संस्कृति की सजावट की गई थी। इसमें उन्होंने कुलपति के आग्रह पर फिल्म चाइना गेट का डायलॉग भी सुनाया।
उन्होंने बताया कि ‘चाइनागेट’ में नेगेटिव रोल करने के बाद उनके पास 2 साल तक काम नहीं था पर यह सभी कलाकारो के संघर्ष का हिस्सा होता है। उन्होंने बुंदेली सिनेमा पर अपने विचार रखते हुए कहा कि बुंदेलखंड में सिनेमाघरों की कमी है जिससे इसका प्रदर्शन कम होता है इस कारण बुंदेली सिनेमा आगे नहीं बढ़ पा रहा है। अधिकांश चर्चित हिट फिल्मों में बोली का ही प्रयोग किया जाता है क्योंकि बोली से भाव अभिव्यक्त होते हैं जबकि भाषा सिर्फ विद्वता दर्शाती है।


By - SAGAR TV NEWS
26-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.