राजस्व मंत्री के क्षेत्र में विकास देखिये,अर्थी लेकर नाले में से निकलने को मजबूर ग्रामीण

 

 

मध्यप्रदेश में 15 साल की भाजपा सरकार रही हो या 15 महीने की कांग्रेस सरकार, दोनों का विकास देखना हो तो परिवहन मंत्री के क्षेत्र में आ जाइये। जहां उनके विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ इलाके में शमसान गाहट में टीन शेड नहीं होने से लोग त्रिपाल के नीचे अंतिम संस्कार करते दिख जायँगे। तो कहि अर्थी को शमसान घाट ले जाने दल दल नुमा रास्तो से गुजरते मिल जायँगे है। ताजा मामला परासरी कला पंचायत के हुरा गांव से सामने आया है। जहां शमसान के लिए रास्ता नहीं होने से लोगो को आधा किलोमीटर खेतो में से गुजरना पड़ता साथ ही इसमें कुछ हिस्से में करीब 3 फिट पानी भरा है। यहां से लोग पैदल भी निकलने से इंकार कर दे लेकिन मजबूरी में ग्रामीण अर्थी लेकर यहां से निकलते दिख रहे है। ग्रामीण बताते है की पिछले ५ साल से यही हालात है कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके है लेकिन कोई हल नहीं निकला है।


By - Dharmendra Rajput (Rahatgarh,Sagar MP)
27-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.