सागर पहुंची ये बेटी साइकिल से तय करेगी बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा

सागर पहुंची ये बेटी साइकिल से तय करेगी बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा

सागर पहुंची ये बेटी साइकिल से बनाएगी नया कार्तिमान

कहते हैं की बेटियां बेटों से कम नहीं होती। जो लगातार अपने आपको साबित भी कर रही हैं। ऐसी ही एक बेटी है जो एक नया विश्व कीर्तिमान बनाने साइकिल से यात्रा कर रही है। हम बात कर रहे हैं। महाराष्ट्र के पूना में रहने वाली पूजा ताना जी बुधावले की, जो साइकिल से बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने निकली हैं। पूजा ने अपनी यात्रा की शुरूआत 8 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ धाम से शुरू की थी। अभी तक वह एक हजार किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चला चुकी हैं। साइकिल से ही बाबा महाकाल धाम उज्जैन जाते समय पूजा सागर के राहतगढ़ पहुंची थी। जहां पर उन्होंने राहतगढ़ के प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ और मुक्तिधाम में स्थित भूतेश्वर बाबा के दर्शन किये। इस दौरान नगर वासियों ने पूजा का स्वागत कर उत्साह वर्धन किया। सागर टीवी न्यूज़ से बात करते हुए पूजा ने बताया कि वह पहली लड़की होगी जो साइकिल से बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर विश्वरिकॉर्ड बनाने जा रही हैं। इससे पहले किसी भी लड़की ने ये कारनामा करके नहीं दिखाया। उनकी यह यात्रा 8 हजार किलोमीटर की है। जो करीब दो महीने में पूरी होगी। वो एक दिन में करीब 150 किलोमीटर साइकिल चला लेती हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है योग को बढ़ावा देना और भारत को एकता के सूत्र में बांधना।--------


By - Dharmendra Singh Rajput Sagar TV News from Rahatgarh.
30-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.