सागर-नदी के बीच कमल के फूल के आकार की नाव में सजा माँ का दरबार

सागर-नदी के बीच कमल के फूल के आकार की नाव में सजा माँ का दरबार

सागर-यहां मां जलविहार कर रही माँ की अद्भुत प्रतिमा

नवरात्रि पर्व के चलते सागर जिले के रहली के पास चुहरा गांव में विराजित की गई मां दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी है। बताया गया कि कलकल बहती नदी के बीच कमल के फूल के आकार की नाव में झोपड़ीनुमा मंडप सजाकर मातारानी का नयनाभिराम दरबार सजाया गया है। आकर्षक विद्युत सजावट के साथ जब मां जलविहार करती हैं तो भक्त इस नजारे को देखकर भक्ति में डूब जाते हैं। माता की इस चलित झांकी को देखने के लिए दूर-दूर से भक्त पहुँच रहे है। इसके अलावा बुंदेली वाद्य यंत्रों के साथ होने वाली शाम के समय महाआरती में कई गांवों के श्रद्धालु शामिल होकर धर्मलाभ उठाते हैं।
इस बारे में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. उमेश वैद्य ने बताया कि धर्मजागरण के मकसद से कुछ अनूठा आयोजन करने की प्रेरणा कई साल पहले मातारानी से मिली थी और यह परंपरा सालों से लगातार चली आ रही है।--------


By - Adesh Agnihotri Sagar TV News from Rahali
02-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.