सागर-12 करोड़ के मोबाइल लूटने वाले जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर हाइवे पर स्थित रानगिर तिराहे पर कंटेनर से लूटे गए 12 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन पुलिस ने उज्जैन के क्षिप्रा क्षेत्र से बरामद किए हैं। मोबाइल फोन के बॉक्स पर लगी जीपीएस डिवाइस के सहारे पुलिस पीछा करते हुए इंदौर पहुंची और वारदात के 24 घंटे के अंदर ही मोबाइल फोन से लदे ट्रक को रोक लिया। पुलिस मौके से भाग निकले लुटेरों के अहम सुराग हाथ लगे है।
एसपी तरुण नायक ने बताया कि कंटेनर आंध्रप्रदेश तमिलनाडू से माल लादकर गुडग़ांव जा रहा था। इस कंटेनर में 12 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन भी थे। 25 अगस्त की शाम कंटेनर को लुटेरों ने एनएच-44 पर रानगिर तिराहे के पास रोका और ड्राइवर को बंधक बना लिया था। लुटेरों ने यहीं कंटेनर से मोबाइल फोन के 526 बॉक्स पहले से तैयार एक ट्रक में लादे और भागते समय ड्राइवर को नरसिंहपुर के पास छोड़ दिया था। कंटेनर की लोकेशन गड़बड़ाने पर कंपनी की ओर से रात 1 बजे गौरझामर थाने को इसकी सूचना दी गई। मामला हाइप्रोफाइल होने और करोड़ों के मोबाइल फोन लूटे जाने की वारदात को देखते हुए पुलिस हरकत में आई थी
पुलिस के अनुसार कंटेनर से 12 करोड़ के मोबाइल फोन लूटे जाने की घटना के बाद पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की। मोबाइल फोन के बॉक्स पर जीपीएस डिवाइस की जानकारी लगने पर पुलिस ने इससे लुटेरों का पता लगाया और उज्जैन के क्षिप्रा क्षेत्र में ट्रक को रोक लिया। हालांकि इस दौरान लुटेरे ट्रक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने ट्रक से लूटे गए मोबाइल फोन बरामद कर बदमाशों के संबंध में अहम जानकारी हासिल कर ली है। वहीं गौरझामर थाने में लॉजिस्टिक कंपनी के अधिकारी मिथुन डे की शिकायत पर लूट का अपराध दर्ज किया गया है।


By - Sagar tv news
27-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.