सागर/राहतगढ़ में पानी ही पानी से कई मार्ग बंद, नदी-तालाबों जैसा मंज़र || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के राहतगढ़ में लगातार बारिश आफत बनती जा रही है। कई इलाकों में सिर्फ बाढ़ का पानी ही पानी नज़र आ रहा है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। राहतगढ़ से खुरई मार्ग कल सुबह से ही बंद है। बीना नदी मालाघाट के ऊपर करीब 25 फुट पानी भरा हुआ है। और इस मार्ग के खुलने के कोई आसार भी दिखाई नहीं दे रहे। नदी का पानी अब सीधा खेतों में से निकाला गया। जिससे सैकड़ों एकड़ की फसलें खराब हो गयी है। वहीं झिला से खाता खेड़ी गांव बटयावदा रोड पर पड़ने वाली बावना नदी भी उफान पर है। जहां दोनों मार्ग बंद हो चुके है। बाढ़ की स्थिति को देखने एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह समेत तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर अपने स्टाफ के साथ मालाघाट पहुंचे। और हालातों का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि कोई भी नदी के नजदीक ना जाएं।


By - Dharmendra Singh Rajput sagar
22-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.