मगरमच्छ का ऐसा कैसा रेस्क्यू की रास्ते में गिरे मगर को छोड़ गए वनकर्मी !

 

स्कूल के मैदान में एक बड़ा मगरमच्छ देखकर लोग सकते में आ गए। हालाँकि इस दौरान स्कूल बंद होने से वहाँ पर बच्चे नहीं जिससे कोई घटना नहीं हो पायी। मामला दमोह जिले के 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अधरोटा गांव के पास बने सरकारी स्कूल के मैदान का है। जहाँ मगरमच्छ की की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्राम पंचायत अधरोटा रोजगार सहायक प्रताप सिंह लोधी ने दमोह वन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद रेस्क्यू टीम मगरमच्छ को पकड़ने पहुंची। और उसे तालाब में छोड़ा गया। लेकिन इस दौरान लापरवाही भी देखने को मिली।
दरअसल रेस्क्यू टीम को लीड कर रहे एसडीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा टीम पर कंट्रोल नहीं रहा। जब टीम द्वारा जबेरा के पास पुरानयाऊ के बीच सिंगौरगढ़ के तालाब में मगरमच्छ को छोड़ने जा रही थी तभी वो गिर गया। जिसकी रेस्क्यू टीम को सुध ही नहीं थी। जब लोगों ने मगर को देखा तो वो डर गए और भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने तत्काल बीट गार्ड राजेंद्र चंद्रपुरिया को जानकारी दी। उन्होंने मौके पर पहुंचे सभी को दूर कर मगरमच्छ को खेत में लगी जाली तरफ कर दिया। जिससे वो डरा सहमा बैठ गया। इसके बाद रेंजर को सूचना दी उन्होंने टीम से संपर्क किया तो टीम सिंगौरगढ़ तालाब पहुंच चुकी थी। लेकिन मगरमच्छ नहीं था। रेंजर की सूचना पर टीम पुरनयाऊ गांव पहुंची जहां रेस्क्यू कर मगर को पकड़ा


By - SAGAR TV NEWS
17-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.