तीन दिन पहले शपथ लेने वाले सरपंच एक लाख की रिश्वत लेते धरे गए

 

तीन दिन पहले ही जीते हुए सरपंच साहब ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी की वो एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। मामला एमपी के कटनी जिले का है। जहां एक सरपंच आवेदक से अनापत्ति प्रमाण पत्र और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। दरअसल यूपी प्रयागराज के रहने वाले आलोक कुमार के पिता के नाम पर कटनी जिले में ढीमरखेड़ा तहसील के खामा गांव में दस एकड़ की कृषि भूमि है। उसने दस एकड़ में से आठ एकड़ जमीन बेचने का सौदा किया था जिसके लिए उसने पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र और सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए पंचायत में आवेदन किया था। लेकिन इसके एवज में नवनिर्वाचित सरपंच सुशील कुमार पाल ने आवेदक आलोक कुमार से पचास हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से चार लाख रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत आलोक ने लोकायुक्त जबलपुर से की। लोकायुक्त एसपी संजय साहू के निर्देश पर टीम के सदस्य पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंचे। जैसे ही आलोक कुमार ने सरपंच सुशील कुमार को एक लाख रुपए रिश्वत की पहली किस्त दी, वैसे ही टीम ने सरपंच को धरदबोचा। जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला कायम किया


By - SAGAR TV NEWS
06-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.