बिजली के तार किसी बड़ी अनहोनी को न्यौता दे रहे हैं, बिजली विभाग बेखबर

 

 

लगता है बिजली विभाग किसी बडे हादसे के इंतजार है। यही वजह है कि बिजली के तार में दौड रहे करंट को बंद नहीं किया जा रहा। जबकि, इससे कई बार लोगों को करंट लग चुका है और हाल ही में एक भैंस इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवा चुकी है। यह मामला सागर जिले के जैसीनगर का है।
इस समय ओरिया गांव हादसों का गांव बना है। इस गांव के सडक किनारे एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है और इसके पास से निकले तार से करंट बहता रहता है। बताया जाता है कि जब यहां से एक भैंस निकली तो वह करंट की चपेट में आ गई और उसने दम तोड दिया। भैंस मालिक रविराज भारद्वाज ने बताया कि 70 हजार रूपए में भैंस खरीदी थी और इसी का दूध बेचकर घर गुजारा होता था, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हो गया। बताया जाता है कि इस तार की चपेट मे आने से पहले भी कई लोगों करंट के झटके लग चुके है और जानवरों की जान भी जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी बिजली कंपनी के अधिकारी कोई ध्यान नहीं रहे। इस बारे में ग्रामीणों ने लाइनमैन को बताया था, लेकिन उसने भी इस करंट को बंद नहीं किया।
इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि


By - SAGAR TV NEWS
09-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.