नहीं देखा होगा ऐसा अजीबोगरीब फैशन शो, टूटी कुर्सी, पलंग, सीढ़ी और गेट पहनकर चलते आदमी देखिये

 

 

कुछ अजीबोगरीब होने लगे तो उसे लोग कॉमेडी का रूप देने लग जाते हैं. ऐसा ही कुछ किया गया आज के समय में होने वाले फैशन शो को लेकर जहां कपड़ों से ज्यादा फोकस प्रॉप्स पर होने लगा है. यकीन मानिए आलीशान रैप हो ना हो, मगर ये फैशन शो आपको बड़े सेलिब्रिटी डिज़ायनर के फैशन शो से ज्यादा मज़ा देगा.ट्विटर पर @DoctorAjayita के अकाउंट पर शेयर एक फैशन शो के वीडियो ने सबको लोट-पोट कर दिया. किसी बस्ती का लग रहा है जिसमें एक आदमी टूटी कुर्सी, पलंग, सीढ़ी, गेट, दरवाज़ा पहनकर ऐसे बलखाते हुए चला कि वायरल हो गया. वीडियो को 17 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले.किसी बड़े डिजायनर को शायद ही इतने व्यूज़ अपने महंगे फैशन शो पर मिले होंगे जितना इस सस्ता टिकाऊ और टैलेंटेड डिज़ायनर और मॉडल को मिले हैं. वीडियो शेयर करने के बाद इसे कैप्शन दिया गया “इन दिनों सबसे ज्यादा फैशन शोज”. वीडियो किसी बस्ती या मोहल्ले की है जहां एक आम आदमी ज़बरदस्त फैशन शो ऑर्गनाइज़ कर सबका दिल जीत लेता है. उसके इतनी बारीकी से मॉडल्स और ड्रेस डिज़ायनर्स की स्टाइल को पकड़ा और अपनाया है, कि आप भी दंग रह जाएंगे. बिना रैंप के कमाला का रैप वॉक करने वाले इस आदमी के प्रॉप्स भले ही सस्ते थे, लेकिन थे एकदम हाईक्लास फैशन शो में दिखाई देने वाले सामान से. दरअसल जिस तरह से आजकल फैशन शो के नाम पर कुछ भी प्रदर्शनी में लगा दिया जाता है, उसी से प्रेरित शख्स ने अपने आसपास मौजूद हर कबाड़ का इस्तेमाल कर खुद को परफेक्ट मॉडल की तरह पेश किया. उसके प्रॉप्स थे- वॉकर, ड्रम, टूटा दरवाज़ा, लोहे का गेट, पलंग, सीढ़ी सब कुछ. हर वो सामान जो अब गारबेज बन चुका था, उसका इस्तेमाल कर लड़का इंटरनेट पर छा गया.सोशल मीडिया पर शख्स की मॉडलिंग और आजकल होने वाले फैशन शो को बड़ी बेहतरी से पेश किया. लोगों ने उसे खूब पसंद किया. सबसे ज्यादा तारीफ अगर किसी की हुई तो वो था बिल्कुल रियल मॉडल की तरह अदा के साथ लचकते और चेहरे पर गंभीरता लेकर चलता, जो वाकई काबिले तारीफ था. बताया गया कि ये शख्स यूपी सरकार के नगर पालिका के ‘निकासी विभाग’ में काम करता है, और मस्ती मज़ाक के लिए ऐसे वीडियोज़ बनाता अपलोड करता रहता है.


By - sagar tv news
30-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.