सागर में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव 3 की गयी जान कुल मामले 580 || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

 

सागर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नामा नहीं ले रहा है। हर दिन यहां से कोरोना के मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं। बुधवार को सागर से फिर एक बार 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।जिसमें मंगलवार को देर रात तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। वहीँ दिन में तीन रिपोर्ट पॉजिटिव, इसके अलावा पांच रिपोर्ट इंदौर की प्राइवेट लैब से आयी हैं। इस तरह सागर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 580 पर पहुँच गयी है। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात संत कंवरराम वार्ड निवासी महिला की मौत हुई। वहीँ आज रविशंकर निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है जो आईसीयू में भर्ती थे। साथ ही बल्लभनगर निवासी एक अन्य व्यक्ति की मौत भोपाल के चिरायु अस्पताल में हुई है। इस तरह कोरोना से मौत का आंकड़ा 33 पर पहुँच गया है। 4 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जिससे स्वस्थ होने वाले 416 मरीज हो गए हैं।
बीएमसी के बायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ. सुमित रावत के मुताबिक जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें 30 साल के पुरुष राहतगढ़ से 38 साल के पुरुष खुरई सहोदरा राय वार्ड, शास्त्री वार्ड खुरई,गुरुगोविंद सिंह वार्ड निवासी 72 साल की महिला पॉजिटिव पायी गयी हैं ,इसके अलावा मोतीनगर निवासी 38 साल के पुरुष,41 साल के पुरुष राजघाट रोड,57 साल के पुरुष वैशाली नगर,मोतीनगर निवासी 46 साल के पुरुष कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। 


By - shahbaaz khan
22-Jul-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.