सागर पुलिस ने करीब 25 लाख का IPL सट्टा पकड़ा, क्रिकेट एप के जरिए हो रही थी बुकिंग

एमपी के सागर जिले की गोपालगंज थाना पुलिस ने मोबाइल पर सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से 24 लाख 70 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। सटोरिए मजा क्रिकेट ऐप के जरिये बुकिंग ले रहे थे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्राइवेट बस स्टैंड के पास कुछ लोगों के द्वारा सट्टा खिलाया जा रहा है खबर मिलते ही एसपी की स्पेशल टीम ने कार्रवाई शुरू की। मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और बस स्टैंड के पास खड़े दो युवकों को पकड़ा पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सोनू दुबे निवासी बड़ा बाजार और अमर शुक्ला बताएं।
थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आज की सट्टा की बुकिंग के कलेक्शन के करीब 24 लाख रुपए घर पर रखे हैं। सट्टे का हिसाब-किताब मोबाइलों में है। आरोपियों के मौके पर मोबाइल जब्त किए गए। वहीं सटोरिए भरत सोनी के घर से पुलिस ने 24 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सटोरिए सोमू दुबे, अमर शुक्ला, सनी मोदी और भरत सोनी के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट और धारा 109 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में पुलिस सटोरिए के नेटवर्क की छानबीन कर रही है।

 

 


By - SAGAR TV NEWS
13-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.