खेत में ऐसी आग लगी की गेहूं और अरहर की फसल जलकर ख़ाक हो गयी

एमपी के उमरिया जिले के पाली वन परिक्षेत्र में आग लगने से खेत में लगे गेंहू और अरहर की फसल जलकर खाक हो गई। यह आगजनी की घटना पाली वनपरिक्षेत्र के बरबसपुर बीट की है। जहां जंगल में लगी आग फैलते-फैलते किसान विष्णु के खेत में जा पहुंची। जिससे उसकी फसल जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है की वन विभाग की लापरवाही के कारण किसान की फसल जल गयी। अगर वन विभाग समय रहते आग बुझाने का प्रयास करती तो शायद किसान की फसल बच जाती। लेकिन पाली वनपरिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा आग को बुझाने कोई ठोस कदम नही उठाये गये और जंगल की लगी आग से किसानों की फसल जली। अब किसान बेहद परेशान है। क्योंकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सहायता वन विभाग के द्वारा नही दी जा रही है। हालांकि, इस मामले को लेकर मंत्री मीना सिंह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किसान को हुए नुकसान को लेकर जल्द ही राहत राशि देने की बात कही है।


By - || SAGAR TV NEWS ||
12-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.