सागर/देवरी- बिजली बकायेदारों और बगैर टी सी के चल रहे बिजली पंप जब्ती की हुई कार्यवाई SAGAR TV NEWS

 

सागर जिले के देवरी में बिजली बकायेदारों और बगैर टी सी के चल रहे विद्युत पंप की जब्ती की कार्रवाई की गयी। दरअसल शीतकालीन रितु की फसलों की बुवाई और लगाई का समय 2 महीने बीत जाने के बाद भी क्षेत्र के ज्यादातर किसानों के बिजली विल बकाया है। और आस्थाई रूप से कनेक्शन की रसीद भी ना कटवाने के कारण किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत मंडल देवरी की सहायक अभियंता सुवृद्धि चढ़ार द्वारा यह कार्रवाई करने के पहले विभागीय सर्जरी कर आउट सोर्स के कर्मचारियों को इधर से उधर कर जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया। सहायक अभियंता ने आउट सोर्स के कर्मचारियों मे से चिन्हित कर अच्छे वर्करों के साथ एक टीम का गठन किया और चोरी से चला रहे विद्युत पंपों पर कार्यवाई शुरू करते हुए गोपालपुरा, नारायणपुर और सागोनी हेड क्वार्टर के साथ-साथ बोरिया, चिरचिटा, चोर धवई, छेवला, दतला, ईश्वरपुर, कोबरा गांव समेत अन्य गांवों का भ्रमण किया। जहा से चोरी से चल रही 7 विद्युत मोटर और डोरी जप्त कर कार्रवाई की गई साथ ही बकायादारों को समय सीमा में बिल जमा करने के निर्देश दिए गए।


By - Saurabh Nagaria Deori (M.P.)
14-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.