असली बंटी-बबली गिरफ्तार पति-पत्नी भाई बहन बनकर इस शातिर तरीके से लूटते थे लोगों को

जबलपुर पुलिस ने पांच हजार की इनामी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. इस लुटेरी दुल्हन ने अपने असली पति के साथ मिलकर एक शख्स के साथ नकली शादी का नाटक किया और उससे करीब सवा लाख रुपये ऐंठ लिये पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के असली पति को भी गिरफ्तार किया है. उस पर भी पांच हजार का इनाम था पुलिस दोनों से पूछताछ करके उनके अपराध की कुंडली खंगाल रही है.बंटी-बबली बनकर फ़िल्मी तरीके से एक शख्स से नकली शादी करने और फिर 1 लाख 18 रुपये की ठगी करने वाले जोड़े को जबलपुर की लार्डगंज थाना पुलिस ने पांच माह बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की ठगी के इस मामले में जोड़े की मदद करने वाले 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था लुटेरी दुल्हन और इसका पति ठगी करने के लिए आपस में भाई-बहन बन गए थे लार्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव के मुताबिक 11 जुलाई को सुनवानी खुर्द पन्ना निवासी जयप्रकाश तिवारी ने शादी कराने के नाम पर लूट करने वाले गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जयप्रकाश ने पुलिस को बताया था कि उसकी शादी नहीं हो रही थी उसने रिश्तेदार से चर्चा की तो उसे घाट पिपरिया दमोह निवासी रवि दुबे का नंबर मिला रवि के माध्यम से उसकी जबलपुर की रजनी तिवारी से बातचीत हुई. रजनी के कहे अनुसार जयप्रकाश ने पड़ोसी श्यामकांत प्यासी के मोबाइल से फोटो भेजी उधर से रजनी ने तीन लड़कियों की फोटो भेजी उनमे से एक का नाम अंजलि तिवारी बताया गया था जिसे जयप्रकाश पसंद किया था

 


By - sagar tv news
05-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.