डीजे की धुन पर सड़क पर नाचते-गाते चल रहे थे बाराती, हादसा होते ही मची अफरा-तफरी || SAGAR TV NEWS ||

 

बैतूल में शुक्रवार की रात शादी की खुशी कुछ ही क्षण में मातम में बदल गई।सड़क पर चल रही बरात मैं तेज रफ्तार बस घुस गई जिससे एक बराती की मौत हो गई चार बाराती गंभीर रूप से घायल हैं । घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल एसपी और प्रशासनिक अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया है।बैतूल के खेड़ी गांव के पास की ये घटना घटना हुई ,जहां परतवाड़ा से बैतूल की और आ रही बस बारात में जा घुसी घायलों में 2 डिप्टी रेंजर - सुरेंद्र धुर्वे ,सोभाराम मवासे भी थे ,और वन विभाग में चौकीदार गुड्डू उइके की जान चली गयी शादी रवि पवार की थी जो वन विभाग में नाकेदार के पद पर पदस्थ है खेड़ी में पास के गांव रोंढा से गोंदू पवार की बेटी आयुषी को ब्याहने बारात आयी थी । बारात को बस स्टैंड के पास स्कूल में जनवासा दिया गया था। इसी जनवासे से निकलकर बारात मौढ़ी ढाना स्तिथ मंडप की तरफ बढ़ रही थी। अचानक डीजे की धुन पर नाचते गाते बारातियों पर भैसदेही की तरफ से तेज गति से आई महाकाल कम्पनी की बस चढ़ गई। इससे चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बारात में आए बाराती गुड्डू उइके की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई । जबकि निजी वाहनों से 4 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है।


By - Mahesh Chandel Betul (M.P.)
04-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.