शादी के एक साल बाद ही पत्नी ने Poison खाकर दी जान पति पर लगे आरोप !

सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र से 15 साल की नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला आया सामने पुलिस ने नाबालिग को आरोपी के चंगुल से कराया आज़ाद आरोपी पर दुष्कर्म अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज।

सागर में 20 से 26 नवंबर तक गौर उत्सव का किया जा रहा है आयोजन गौर जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित गौर उत्सव के संबंध में विवि में आयोजित हुई पत्रकार-वार्ता कुलपति नीलिमा गुप्ता ने कहा डॉ. गौर के विराट व्यक्तित्व के प्रति जनमानस की भावनात्मक अभिव्यक्ति है गौर उत्सव

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पहली बार स्टार रैटिंग में सागर शहर को 1 स्टार रैकिंग मिलने पर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन समेत निगम अधिकारियों ने दी बधाई देश के 372 शहरों में सागर को 26 वाॅ स्थान मिलने और देश के स्टार रैटिंग में चयनित 299 शहरों में सागर नगर निगम का चयन होने पर भी दी शुभकामनाएं।

सागर जिले के महुआखेड़ा गांव में हुए दर्दनाक हादसे में इलाज के दौरान एक और महिला सरोजरानी की बीएमसी में इलाज के दौरान हुई मौत,कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा स्नान करने जा रहे श्रद्घालुओं से भरा पिकअप पलटने से बीते दिन 1 की मौत और 34 लोग घायल हुए थे।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के घोषित किये गये परिणाम में सागर नगर निगम ने पिछले सालों की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार लाते हुये देश के 1 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले 372 शहरों में सागर 26 वॉं स्थान किया हासिल।

सागर के सानौधा थाना प्रभारी अनुपमा शर्मा की फिर दिखी दरियादिली वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनौधा अंतर्गत क्षेत्र भ्रमण के दौरान सनौधा में जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई की स्टेशनरी पेन पेंसिल पानी की बॉटल की वितरित। खुश नज़र आये बच्चे।

छतरपुर में एक युवती की जहर खाने से हो गयी मौत परिवारवालों ने दहेज के लिए जहर खिलाकर हत्या करने का लगाया आरोप घर वालों ने कहा एक साल भी नहीं चल पाई शादी और उसने दे दी जान वहीँ पति ने कहा हमने नहीं मांगा कोई दहेज।

सागर जिले के जरुआखेड़ा में हज़ारों श्रद्धालुओं के बीच धर्मनगरी जरुआखेड़ा में हुआ श्री 1008 विमान महोत्सव और आर्यिका माँ प्रशांत मति माताजी ससंघ का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह। नगर में बैंड बाजों के साथ निकले गयी भव्य शोभायात्रा।

स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित स्मार्ट सिटी एक्सपो वर्ल्ड काँग्रेस में सागर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आर. पी. अहिरवार पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास हरियाली समेत अन्य विषयों पर आयोजित इस एक्सपो में पूरी दुनिया के 311 शहरों के प्रतिनिधि हुए हैं शामिल।

स्वच्छता निरंतर चलने वाली प्रक्रिया इसलिये सागर शहर को स्वच्छ बनाये रखने नागरिकों का भी सहयोग जरुरी छोटे-छोटे उपायो से नागरिकगण इस काम कर सकते है सहयोग घर और दुकानों से निकलने वाले कचरे से बना सकते हैं खाद। निगम चला रहा जागरुकता अभियान।

सागर में गौर मूर्ति से कटरा पुलिस चौकी तक और मस्जिद से राधा तिराहा तक रोड किनारे फल और सब्जी हाथ ठेला के अलावा अस्थायी रूप से दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की गयी कार्यवाई। सागर कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर प्रशासन और निगम की संयुक्त टीम ने की कार्यवाई।

महारानी लक्ष्मीबाई जयंती स्त्री शक्ति दिवस के मौके पर सागर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिशन साहसी की की शुरूआत तीन दिवसीय प्रशिक्षण अभियान आयोजित कर छात्राओं को आत्मरक्षा की निःशुल्क दी गयी ट्रेनिंग। मुख्य अतिथि और ख्य वक्ता रही विवि की कुलपति।

 

 

 


By - sagar tv news
20-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
जिले से बाहर गए मतदाताओं को बुला रहा प्रशासन, स्टेशन पर हो रहा स्वागत, जानिए क्या है वजह?
by sagarttvnews, 20-Apr-2024
गलियों के भीतर मकान में रखा था किराने का सामान, धुंआ उठते ही मची खलबली
by sagarttvnews, 18-Apr-2024
सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
सागर-शिक्षक पिता की आखरी ख्वाहिश को बेटे ने ऐसे किया पूरा,दो लोगों को मिला नया जीवनदान sagar tv news
by sagartvnews, 16-Apr-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.