12 सौ की जगह 17 सौ में बेची जा रही थी खाद दुकान हो गयी सील दुकानदार भागा

दमोह जिले में किसान लगातार पथरिया कृषि उपज मंडी सहित खरीदी केंद्रों में खाद खरीदने पिछले 15 दिनों से मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन इस बीच कालाबाजरी भी हो रही है। ऐसे में शिकायत मिलने के बाद पथरिया में कार्यवाई कर दुकान को सील कर दिया है। दरअसल दिन-रात कृषि उपज मंडी के अलावा अन्य वितरण केंद्रों में अपना डेरा डालकर खाद खरीदने परेशान होते नजर आ रहे हैं। पथरिया क्षेत्र में भी यही आलम है। शनिवार की रात एसपी डीआर तेनीवार ने बताया की पथरिया कस्बे में खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। जैन मंदिर के पास गढ़ाकोटा रोड पर संदीप जैन व्यापारी का खाद बीज भंडार है। वहां डीएपी के निर्धारित रेट 1200 रुपए की जगह 1700 रूपये में बांसाकला के एक किसान को बेचा जा रहा था। बताया गया एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और राजस्व, कृषि विभाग ने पहुंचकर संयुक्त रूप से जांच की। जिसमें ये बात सही निकली जहाँ खाद की कालाबाजारी होने पर दुकान को सील कर दिया। लेकिन दुकानदार मौके से भाग गया। कृषि विभाग ने पथरिया थाने में इसकी रिपोर्ट की है। जिसके आधार पर धारा दुकानदार पर प्रकरण कायम कर जांच की जा रही है। इसको लेकर दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया की अगर कोई ऐसा मामला सामने आया टी कठोर कार्यवाई की जाएगी।


By - sagar tv news
14-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.