वन अमले ने एक घर से अवैध सागौन की लकड़ी की चिरांद सहित औजार किये जप्त || SAGAR TV NEWS ||

 

छतरपुर जिले के बिजावर में वन विभाग की टीम ने बिजावर अनुभाग के ग्राम अंधियारा में मुखबिर की सूचना पर 1 घर से लगभग 60 हजार रूपये मूल्य की चिरी हुई लकड़ी मय औजाराे के जप्त की है जिनमें लगभग 73 नग 0.685 घन मीटर औसतन लकड़ी मांपी गई है साथ ही बडी़ मात्रा में लकड़ी काटने, चीरने फाड़ने, बा इलेक्ट्रॉनिक मशीने जप्त की गई है सूत्राे की माने ताे इतने बडे़ पैमाने पर विना अनुमति विना किसी फर्नीचर लाइसेंस के ग्रामीण क्षेत्र मैं घर पर लकडी़ के कारखाने का संचान किया जा रहा था| इस कार्यवाही में डिप्टी रेंजर अशोक अवस्थी जब मुखबिर की सूचना पर लकड़ी जप्त करने पहुंचे तो अबैध फर्नीचर कारखाना संचालित करने वाले परिवार के लाेगाे ने वन अमले का बड़ा विरोध किया |वही ग्रामीणों से भी वन अमले को लकड़ी जप्त करते समय काफी मशक्कत करनी पड़ी वही फर्नीचर कारखाना संचालित करने वाला आरोपी माैके से फरार हाे गया है वन विभाग ने आरोपी पर मध्य प्रदेश कास्ट चिरान विनियमन अधिनियम 1984 की धारा 4 क के तहत कार्यवाही की गई |


By - hirdesh mangli bijbar
10-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.