12 हजार फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने वाली बुंदेलखंड की बेटी का हो रहा सम्मान

बुंदेलखंड के किसान की बेटी गौरी ने उत्तराखण्ड की 12 हजार फीट ऊॅची चोटी और माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पन्ना जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया था। जिसके बाद से पर्वतारोही गौरी का शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह सम्मान हुआ। लोग पूजा पाठ और भंडारे में बुला कर सम्मान कर रहे हैं। उसे दुर्गा के रूप में देख रहे है और सभी गौरी दीदी कहकर बुला रहे हैं। उसका कई जगहों पर सम्मान हो रहा है। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सिमरिया की पर्वतारोही बेटी गौरी अरजरिया को 21 हजार रूपये का चेक और मोबाइल टेबलेट भेंटकर सम्मान किया। पन्ना जिले की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। गौरी से प्रेरणा लेकर अब क्षेत्र की अन्य बेटियां भी खेल समेत अन्य क्षेत्रों में भागीदारी के लिये प्रोत्साहित हो रही हैं। बताया गया की गौरी ने 2019 में पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग से बेसिक किया। जो पर्वतारोही का एक डिप्लोमा होता है। इसके बाद एक महीने की ट्रेनिंग ली। और फिर एक पिक रेनोक पिक 17,500 फ़ीट की सम्मिट की। लेकिन कोरोना के चलते दो साल कुछ नहीं हुआ और घर पर ही रहना पड़ा। लेकिन राहत मिलते ही जनवरी 2021 में केतार कंट सम्मिट किया जहाँ 26 जनवरी पर 12,500 फ़ीट की चढ़ाई कर कतार कंट में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर देश में सुर्खियों में आ गयी। गौरी 16 तारीख को फिर से 18,500 फीट सबमिट करने रवाना होगी। उसका सपना अब एवटेस्ट की चोटी पर तिरंगा लहरा कर देश का नाम रोशन करने का है


By - sagartvnews
17-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.