सागर रहली में पानी की लहरों के बीच तालाब में सजा है माता का दरबार शक्ति की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

सागर के रहली क्षेत्र में दुर्गोत्सव का पावन पर्व भक्तिभाव और हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए दुर्गोत्सव समिति में अनूठे आयोजन करने की होड़ लगी है।बुंदेली परंपराओ पर आधारित कार्यक्रम देवी भक्तों के आकषर्ण का केंद बने हुए है।रहली के खमरिया दुर्गोत्सव समिति के द्वारा अनूठे तरीके से पानी से भरे तालाब की लहरों के बीच मातारानी की मनमोहक झांकी सजाई गई है।आकर्षक विद्युत सजावट के साथ पानी की लहरों की बीच विराजमान सिंहवाहिनी माता के दर्शनों के लिए भक्तजनों का सैलाब उमड़ रहा है।विगत कई वर्षों से समिति के द्वारा तालाब के बीच शक्ति स्वरूपा का दरबार सजाया जाता आ रहा है।तालाब के बीच झांकी सजाने को लेकर समिति के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में अच्छी बारिश और खुशहाली की कामना को लेकर मातारानी की झांकी तालाब के पानी के बीच सजाई जाती है।खमरिया का तालाब नगर का प्राचीन जलस्त्रोत है और नगर के जलस्तर को बढाने का सबसे बड़ा वाहक है।इसलिए दुर्गामाता से तालाब को हमेशा जलमग्न रखने की कामना भी की जाता है।


By - sagar tv news
13-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.