सागर-ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ नारे क्यों लगे देखिए SAGAR TV NEWS

 

सागर का सेमरा लहरिया हत्याकांड से राजनैतिक माहौल गरमाया हुआ है राहुल हत्याकांड पर सागर प्रशासन से लेकर सीएम शिवराज तक नजर बनाए हुए हैं इस घटना में झुलसी लड़की को न्याय दिलाने आयोजित ब्राह्मण समाज के प्रदर्शन में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए गए ।

दरअसल मंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगाने के पीछे ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना था की मंत्री भूपेंद्र सिंह के कहने पर एक तरफा कार्यवाही हुई उन्ही के कहने पर आरोपियों का मकान गिराया गया है, बता दें कि 17 सितंबर को घटना के बाद गुस्साए लोग रोड जाम किए हुए थे उनकी मांग थी कि जब तक आरोपियों का मकान नहीं गिराया जाएगा तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा,

इसी दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र लौट रहे थे तो भीड़ ने उनका काफिला रोक लिया और अपनी मांगे मंत्री के सामने रखी, जब मंत्री भूपेंद्र सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस निर्मम हत्या में पीड़ित पक्ष के द्वारा आरोपियों का मकान गिराने की जो मांग की जा रही है वह सही है, इसके अलावा वह मुख्यमंत्री से चर्चा कर गरीब परिवार में किसी एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग करेंगे,

इस बयान के दो दिन बाद ही प्रशासन ने यह कहते हुए 1800 वर्ग फुट के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था कि आरोपियों ने निर्माण करने से पहले पंचायत से अनुमति नहीं ली थी इसी के बाद से ब्राह्मण समाज में मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ रोष उत्पन्न हुआ फिर बैठक कर तय किया गया कि 30 सितंबर को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर से ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे,

प्रदर्शन से 1 दिन पहले सरकार ने मामले की सीबीआई जांच कराने और झूलसी हुई लड़की का प्राइवेट हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज कराने की घोषणा की थी।


बता दे कि 16 सितंबर की रात मृतक राहुल यादव गांव में ही रहने वाली युवती से मिलने के लिए उसके घर गया था। इसके बाद युवक आग से झुलसी अवस्था में मिला था। मामले में मृतक के परिवार वालों ने युवती के परिवार वालों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था। युवती ने लड़के खिलाफ बयान दिए थे।


By - Sarag tv news
30-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.