बीना- गढ़े धन की लालच में मंदिर का चबूतरा तोड़ने वाले दो लोग गिरफ्तार बाकी की तलाश जारी SAGAR TV NEWS

 

गढ़े धन के लालच में सागर जिले के बीना क्षेत्र के मड़बामोरा में सैंकड़ों साल पुराने चबूतरे पर तोड़फोड़ की गयी थी। जिससे लोगों में गुस्सा बना हुआ है। दरअसल गांव में हजारिया भगवान शिव का पुराना मंदिर है। जो करीब 1200 ईसा पूर्व का है। इस मंदिर के लगभग 1 किलोमीटर के परिसर में प्राचीन प्रतिमाएं रखी हुई हैं। तो वहीँ कारस देव का प्राचीन चबूतरा बना हुआ था। जिसे धन के लालच में अज्ञात लोगों ने कई साल पुरानी इस ऐतिहासिक धरोहर के साथ जेसीबी से तोड़फोड़ की गई। जिसमें चबूतरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं। इसके अलावा चबूतरा को तहस-नहस करते समय समय करीब आधा दर्जन सांपो के भी मारे जाने की बात सामने आयी है। जिन्हे मारकर उसी मंदिर के मलबे के नीचे दफन कर दिया गया था। इस बात की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीँ रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें घटना के समय रात में एक जेसीबी मशीन एक सफेद रंग की स्कार्पियो और हाथों में गैती फावड़ा लिए कुछ लोग देखे गए। मामले में बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल का कहना है। की जेसीबी चालाक और मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। चार अन्य नामजद लोग भी हैं वहीँ और जो भी लोग इसमें शामिल हैं उन पर कार्यवाई होगी।


By - Manoj Barwani Khurai (M.P.)
28-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.