फोटो खिंचवाते वक़्त युवक के ऊपर चली Goli बाल-बाल बची जान

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलकी रेलवे ब्रिज के पास युवक के ऊपर बंदूक से फायर किए जाने का मामला सामने आया। जिस पर युवक ने लूट के इरादे से गोली लगने की घटना बताई थी लेकिन जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया की युवक के द्वारा गोलीबारी की घटना पर लूट का भ्रम जाल फैलाया जा रहा है दरअसल रीवा के बड़ोखर गांव का रहने वाला युवक तकरीबन 9 दोस्तों के साथ मिलकर गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खंधो पार्टी के लिए जा रहा था तभी अचानक अमिलकी रेलवे ब्रिज पर खड़े होकर दोस्तों के साथ वह फोटो खिंचवाने लगा इस दौरान एक दोस्त ने अपने जेब से पिस्टल निकाल ली। तब सभी दोस्तों ने मिलकर पिस्टल हाथ में लेते हुए फोटो खिंचवाई और फोटो खिचवाते वक्त अचानक फायरिंग हो गई जिससे युवक के पैर और हाथ में गोली लगी। उसके दोस्तों ने आनन-फानन में युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक फोटो लेते समय युवक ने खुद ही गोली मार ली और खुद को बचाने लूट की कहने रचते हुए दोस्तों से थाने में शिकायत दर्ज कराई की करीब 10 बदमाशों ने 2 हजार की लूट करते हुए उसे गोली मारी। पुलिस ने जांच की तो सामने आया की लूट नहीं बल्कि आपस में बातचीत करते हुए अचानक गोली चल गई। पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है वहीँ मामले में युवक सहित तमाम दोस्तों को आरोपी बनाया है।

 


By - sagar tv news
11-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.