नरयावली- रासुका के मामले में फरार कांग्रेस नेता ने किया आत्म समर्पण || SAGAR TV NEWS ||

 

रासुका के मामले में फरार चल रहे सागर के नरयावली तहना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी कांग्रेस नेता ने थाने में आत्म समर्पण कर दिया है। बीते 30 अगस्त को सागर कलेक्टर ने एसपी अतुल सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी जानू उर्फ़ सुधीर यादव पर रासुका की कार्यवाही की थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी पर नरयावली, सुरखी और बीना थाने में अवैध शराब के परिवहन, लोगों के साथ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किए थे। जिसे देखते हुए पिछले दिनों रासुका की कार्रवाई की गयी थी। रविवार को उसने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया।
उसका कहना है कि उस पर पहले के मुकदमे दर्ज नहीं है जो भी मामले में उसे आरोपी बनाया गया हैं वह अभी के हैं और झूठे बनाए गए हैं। सभी मामले लोअर ट्रायल में चल रहे हैं उसने कहा की जो मामले लोअर ट्रायल में चलते है। उस आधार पर रासुका की कार्रवाई नहीं की जा सकती। मामले में नरयावली थाने के एसआई गंगाराम यादव ने जानकारी दी।


By - Manoj Rai Narayavali (M.P.)
05-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.