फास्टैग में गड़बड़ी गाड़ी खड़ी थी घर में लेकिन सैंकड़ों दूर टोल पर कट गए पैसे

फास्टैग में गड़बड़ी के दो मामले एमपी के बैतूल से सामने आया है। जहाँ कार घर में खड़ी थी और टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कट गया। दोनों कार के मालिकों ने फास्टैग कंपनी और एनएचएआई के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की है। लेकिन कोई निराकरण नही हुआ। दरअसल नेशनल हाईवे पर लोगों की सहूलियत के लिए फास्टैग की व्यवस्था देश भर में लागू है। लेकिन गड़बड़ियां अब भी नहीं रुक रही हैं। पिछले दिनों दो ऐसे मामले सामने आए जिसमें कार हाईवे से गुजरी भी नहीं और 175 से 295 किलोमीटर दूर टोल पर फास्टैग से टोल टैक्स काटा गया। इस मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में शिकायत दर्ज कराई गई है।
शहर के उद्योगपति अम्बेश बलवापुरी की कार छिंदवाड़ा में खड़ी थी, लेकिन उनके फास्टैग खाते से करीब 295 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के केलापुर टोल प्लाजा पर राशि कट गई। अम्बेश ने मामले की शिकायत एनएचएआई से की है। वो अपनी कार से 3 जुलाई को छिंदवाड़ा गए थे। इस दौरान मिलानपुर और चिखली टोल प्लाजा उन्होंने पार किया। इन दोनों टोल प्लाजा पर उनके फास्टैग खाते से टैक्स कटने का मैसेज आया था।
4 जुलाई को भी अम्बेश अपनी कार सहित छिंदवाड़ा में ही थे। इसी बीच 4 जुलाई की रात 8 बजकर 28 मिनिट पर उनके फोन पर एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि केलापुर टोल प्लाजा पर फास्टैग खाते से 90 रुपए टैक्स कटे हैं। यह टोल प्लाजा महाराष्ट्र के यवतमाल जिले मे नागपुर- हैदराबाद -बेंगलुरू-कन्याकुमारी नेशनल हाईवे नंबर 44 पर स्थित है। मैसेज पढ़ते ही वो हैरान हो गए।
कुछ ऐसा ही मामला बैतूल के सराफा कारोबारी उषभ गोठी का भी है। वो उस समय घबरा गए जब उनकी कार का टोल 19 अगस्त 21 गुरुवार शाम 4:05 बजे कट गया। जैसे ही उन्हें टैक्स कटने का मैसेज आया, तो सबसे पहले उन्होंने अपनी कार देखी जो उनके घर के बाहर ही खड़ी थी, लेकिन उसका टोल फास्टैग के जरिए 175 किमी दूर महाराष्ट्र के पाटन सांवगी में कट गया है। 90 रुपए की रकम कटने के यह मैसेज उषभ हैरान हो गए और इसकी शिकायत उन्होंने एनएचआई में दर्ज करा दी है।


By - sagar tv news
03-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.