खुरई से वापिस लौट रही एबीएम पर फिर हुआ हंगामा

 

45

जरुवाखेड़ा - खुरई विधानसभा के भीलोन बिलैया नरोदा की ईवीएम मशीने सागर जमा करने के लिए ले जाते समय रविवार की शाम 9:15 बजे के लगभग जरुवाखेड़ा में एबीएम मशीनों से भरी बस क्रमांक एमएच 43 एच 1122 अचानक बीच सड़क पर बंद हो गई और लगभग डेढ़ घंटे तक बस मे बैठे पीठासीन दूसरी बस आने का इंतजार करते रहे उक्त बस में चार पीठासीन अधिकारी पूरी पार्टी के साथ सड़क के बाजू में नाली पर बैठे रहे बिलैया के पीठासीन अधिकारी पीसी चौधरी ने बताया कि उक्त गाड़ी अपने आप बंद हो गई मैंने इसकी शिकायत वाहन प्रभारी देशराज अहिरवार को दी है जब इस संबंध में वाहन प्रभारी देशराज अहिरवार से बात की तो उन्होंने बताया कि वाहन बिगड़ने की सूचना मैंने अपने उच्चाधिकारियों को सेक्टर प्रभारी आर आई निर्वाचन खुरई को दे दी थी शीघ्र ही दूसरे वाहन आ रहे हैं नरोदा के पीठासीन अधिकारी लक्ष्मी नारायण से जब इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कहां की वाहन अपने आप चलते चलते बंद हो गया है अब वाहन आने का इंतजार कर रहे हैं जिसमे एबीएम मशीन है जो सागर में जमा की जावेगी इसी बीच नरोदा के पीठासीन अधिकारी लक्ष्मी नारायण तिवारी व एस.आई पाठक के बीच बस में बैठने को लेकर जमकर बहस होने लगी और पीठासीन अधिकारी चिल्ला चिल्ला कर कहने लगे कि हम ऐसी भीड़ में नहीं बैठेंगे हम ऐसे ही मशीनें पड़ी रहने देंगे फिर जिसको लेने आना हो वह आए,अगर एक भी एवीएम मशीन कहीं इधर की उधर हो जाएगी तो सभी लोगो की नप जाएंगे और आनन-फानन में पाठक के द्वारा उक्त दलों को बस व टाटा सुमो गाड़ी में भर कर बैठालने लगे,वही कवरेज कर रहे पत्रकार पर पीठासीन अधिकारी का गुस्सा झाड़ते हुए उनका मोबाइल छीन लिया और और डाटा कवरेज डिलीट करने की कोशिश करने लगे, और बाहनो को जल्दी से रवाना करने का इशारा करने लगे, जब इस बीच वहां उपस्थित अन्य पत्रकारों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने तत्काल मोबाइल वापस कर दिया


By - manoj badhvani
14-May-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.