खुले आसमान के नीचे दलदल भरी जगह में महिला का अंतिम संस्कार

आसमान से बरसता पानी सड़क पर दलदल ही दलदल और चिता जलाने कोई भी व्यवस्था नहीं ऐसे में किसी तरह से एक महिला का अंतिम संस्कार किया गया। तस्वीरें हैरान कर देने वाली हैं। जो एमपी के गुना से सामने आयी हैं। जहाँ बांसाहेड़ा गांव में दलित महिला रामकन्या बाई की मौत हो गई थी। शव के अंतिम संस्कार के लिए इतनी भी व्यवस्था नहीं थी कि सिर पर छत मुहैया हो सके। बारिश होने के कारण दलित महिला रामकन्या बाई के दाह संस्कार में समस्या आ रही थी। इसलिए गांव वालों ने हाथों में टीनशेड थामकर ओट बनाई जिसके नीचे अंतिम संस्कार किया गया। लकड़ियां गीली थी इसलिए मिट्टी का तेल और टायर डालकर अंतिम संस्कार किया जा सका।
कुंभराज तहसील के बांसाहेड़ा गांव में सरकारी योजनाएं केवल कागजों तक सिमट कर रह गई हैं। मुक्तिधाम जैसी मूलभूत सुविधा भी गांव में नहीं हैं। ये तस्वीरें ही सब कुछ बयां कर रही हैं।

 


By - sagar tv news
21-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.